कोविड का एक और स्वरुप इस समय चिंता बढ़ा रहा है। देश में 126 दिनों के बाद एक दिन में कोविड के 800 से अधिक मामले मिलने से सक्रिय मरीजों की संख्या 5,389 हो गई है। आईएसएम कर्णाटक और महाराष्ट्र में सबसे ज़्यादा 30 और 29 मामले सामने आये हैं। जबकि दिल्ली में 5 और हिमाचल में इससे संक्रमित एक रोगी की पहचान की गई है।
कोविड का प्रसार करने वाले कोरोना वायरस के नये स्वरूप को एक्सबीबी1.16 का नाम दिया गया है। इन्साकॉग यानी इंडियन सार्स-कोव-2 जीनॉमिक्स कंसॉर्टियम ने ये आंकड़े प्रस्तुत किये हैं। वायरस पर नज़र रखने के उद्देश्य से केंद्रीय गृह मंत्रालय, जैव तकनीकी विभाग और सीएसआईआर व आईसीएमआर के सहयोग से ये समूह काम कर रहा है।
देश के 76 नमूनों में कोरोना वायरस का नया प्रकार एक्सबीबी1.16 पाया गया : आईएनएसएसीओजी का आंकड़ाhttps://t.co/Kr9qLoylSy
— NewsClick (@newsclickin) March 18, 2023
कोविड के इस नये स्वरूप के पुडुचेरी में 7, तेलंगाना में 2 तथा गुजरात व ओडिशा 1-1 मामले सामने आये हैं। भारत में इसका पहला नमूना 2 जनवरी को मिला था। फरवरी माह में यह संख्या 59 हो गई थी।
कोविड के मामलों में होने वाली वृद्धि पर विशेषज्ञ एक्सबीबी1.16 स्वरूप को इसकी वजह बता रहे हैं। साथ ही उनका मानना है कि एच3एन2 के कारण भी इन्फ्लूएंजा के नये मामलों में इज़ाफ़ा हो रहा है। हालांकि इसपर विशेषज्ञ ये भी कह रहे हैं कि समस्या से घबरेने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि ज़्यादातर मामले गंभीर नहीं हैं।