भुलक्कड़पन की अति ऐसी की आंख जैसी नाज़ुक चीज़ को दांव पर लगा दिया इस महिला ने। महिला को भूलने की बीमारी थी और लगातार 23 रातों तक उसने अपने पहने हुए लेंस के साथ नींद पूरी की और हर दिन इस बात को भुला दिया।
लगातार 23 रात लेंस पहनकर सोने वाली इस महिला की आंखों से लेंस हटाने वाले डॉक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
મહિલાની આંખમાંથી ડૉક્ટરે નીકાળ્યાં 23 કોન્ટેક્ટ લેન્સ, કારણ જાણીને ઊડી જશે હોશ#contactlenses #viralvideos #viral #eyedoctor #ophthalmologists #video #trending #jainworldnews #socialmedia
@california_eye_associates pic.twitter.com/mJwMHmkuqV— Jain World News (@NewsJain) October 15, 2022
अंतर्राष्ट्रीय मीडिया के मुताबिक डॉक्टर के पास पहुंचने पर महिला की आंखों में 23 कॉन्टैक्ट लेंस जमा होने का राज़ खुला।रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला लगातार 23 रात तक सोने से पहले उन्हें उतारना भूल जाती थी और हर सुबह एक नए लेंस के सेट का इस्तेमाल करती थी।
विदेशी मीडिया के मुताबिक इस महिला डॉक्टर ने 13 सितंबर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लेंस हटाने का वीडियो पोस्ट किया था, जिसे अब तक 29 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इसके अलावा खबर वाइरल होने के बाद इस वीडियो को लोकल तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जमकर वायरल किया गया।
महिला डॉक्टर ने वीडियो के साथ लिखा कि मैंने बहुत सावधानी से उन सभी लेंसों को हटा दिया जिनकी गिनती 23 थी।
डाक्टर ने आगे कहा कि इतने समय तक आंखों में रहने के कारण लेंस पलकों के नीचे आपस में चिपक गए थे। महिला अपनी इस भूल के कारण आँख की किसी बीमारी की की चपेट में आने से बच गई है।