सुरेश रैना ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। लेकिन वह आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में शरीक थे। अब सुरेश रैना ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई से सम्बंधित किसी भी टूर्नामेंट से खुद को अलग कर लिया है। सुरेश रैना आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में किसी भी टीम का हिस्सा नहीं थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ रैना ने भारतीय क्रिकेट से अलग होने की जानकारी बीसीसीआई और उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारियों को दे दी है। सूचनाओं के आधार पर बताया जा रहा है कि रैना ने भारतीय क्रिकेट में खेलने से मंडी की है और ऐसे में उनके विदेशी लीग खेलने के आसार बने हुए हैं। सुरेश रैना आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में किसी भी टीम का हिस्सा नहीं थे जिस पर काफी चर्चा भी हुई थी।
अब IPL में नहीं खेलेंगे पूर्व दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना, सिर्फ देश-विदेश की लीग में खेलते आएंगे नजर@ImRaina #SureshRaina #IPL #T20League https://t.co/5hToDKMQue
— Dainik Jagran (@JagranNews) September 6, 2022
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरेश रैना बीसीसीआई से एनओसी लेने के बाद देश और विदेशी की अलग-अलग लीग्स खेल सकते हैं। सुरेश रैना ने जानकारी भी दी है कि उन्होंने यूपीसीए से एनओसी लेने के साथ इसकी जानकारी बीसीसीआई के सचिव जय शाह और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला को दी है।