सरकार की नीतियों के विरोध में केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच और विभिन्न क्षेत्रों की स्वतंत्र श्रमिक संघों ने हड़ताल का आह्वान किया है। ट्रेड यूनियनों द्वारा 28 और 29 मार्च को दो दिन देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया गया है। भारत बंद में रोडवेज, बिजली कर्मी सहित बैंक कर्मियों की यूनियनों के एक वर्ग की भागीदारी है। ऐसे में देश भर में कई सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं।
भारत बंद का आह्वान कोयला, इस्पात, तेल, दूरसंचार, डाक, आयकर, तांबा, बैंक और बीमा सहित क्षेत्रों के श्रमिक संघों ने किया है। ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस के अनुसार, हड़ताल में औपचारिक और अनौपचारिक दोनों क्षेत्रों के 20 करोड़ से अधिक श्रमिकों के शामिल होने की उम्मीद है।
आज और कल भारत बंद से जुड़ी 10 प्रमुख बातों को समझिए https://t.co/ewzsQaJ2Aa
— Zee News (@ZeeNews) March 28, 2022
भारत बंद के कारण बैंक, परिवहन, रेलवे और बिजली सहित आवश्यक सेवाएं प्रभावित होने की आशंका है। भारत बंद को देखते हुए बिजली मंत्रालय ने सभी राज्य सरकारों को बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।
विभिन्न यूनियनों द्वारा की जाने वाली हड़ताल में श्रम संहिता को समाप्त करना, किसी भी प्रकार के निजीकरण को रोकना आदि मांगे शामिल है। ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन का कहना है कि हम इस हड़ताल में बैंकिंग क्षेत्रों की मांगों पर ध्यान दिलाने के लिए शामिल हो रहे हैं।
भारत बंद के साथ बैंकों की दो दिन हड़ताल कल,जानें किन बैंकों की सेवाएं रहेंगी प्रभावितhttps://t.co/J1WYbvsQeI
— NDTV India (@ndtvindia) March 27, 2022
दो दिवसीय भारत बंद का आह्वान कर रहे संयुक्त मंच में ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (AITUC), इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस (INTUC), सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स (CITU), ऑल इंडिया यूनाइटेड ट्रेड यूनियन सेंटर (AIUTUC), ट्रेड यूनियन कोऑर्डिनेशन सेंटर सहित कई ट्रेड यूनियन शामिल हैं।
इनके अलावा (टीयूसीसी), ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियन्स (एआईसीसीटीयू), स्व-नियोजित महिला संघ (सेवा), लेबर प्रोग्रेसिव फेडरेशन (एलपीएफ) और यूनाइटेड ट्रेड यूनियन कांग्रेस (यूटीयूसी) ने हड़ताल का आह्वान किया है। नेशनल कन्वेंशन ऑफ वर्कर्स ने 28 मार्च को सुबह छह बजे से 30 मार्च की सुबह छह बजे तक की हड़ताल का ऐलान किया है।
एसबीआई सहित कई सरकारी बैंकों के हड़ताल में शामिल होने के कारण बैंक सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं। हालांकि, लोगों की परेशानी को कम करने के लिए बैंकों ने अपनी ब्रांच और ऑफिस में जरूरी व्यवस्था की है। हड़ताल के दौरान ऑनलाइन बैंकिंग भी चालू रहेगी।