उपग्रह से मिलने वाले चित्र यूक्रेन में रूसी हमले की अलग कहानी कह रहे हैं। रूस का 64 किलोमीटर लम्बा सैन्य काफिला यूक्रेन की राजधानी कीव की ओर बढ़ता नज़र आ रहा है। काफिले में बख्तरबंद वाहन, टैंक, तोपखाने और सहायक वाहन हैं।
अमेरिकी प्रौद्योगिकी फर्म मैक्सार टेक्नोलॉजीज द्वारा प्राप्त उपग्रह तस्वीरों से ये खुलासा हो रहा है कि रूसी सैन्य काफिला कीव के उत्तर से आगे बढ़ रहा है। यह पिछले बताए गए आंकड़े (27 किमी) की तुलना में ज़्यादा लंबा है। इस विशाल काफिले में बख्तरबंद वाहन, टैंक, तोपखाने और सहायक वाहन शामिल हैं। काफिला कीव के केंद्र से सिर्फ 25 किलोमीटर दूर था।
More than 70 Ukrainian soldiers were killed after Russian artillery hit a military base in Okhtyrka, a city between Kharkiv and Kyiv, reports news agency Associated Press, quoting to the head of the region.
LIVE updates: https://t.co/fnlJpqyf7q #UkraineRussia— The Indian Express (@IndianExpress) March 1, 2022
मैक्सार से प्राप्त फोटो में दक्षिणी बेलारूस में सैनिकों और हेलीकॉप्टर यूनिट की तैनाती दिखाई गई है, जो कीव के उत्तर में है।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ काफिला कीव के बाहरी इलाके में एंटोनोव हवाई अड्डे के पास आ रहा था, जो रूसी हमले के बाद कई दिनों तक सरकारी नियंत्रण में रहा।
सोमवार को रूसी सेना ने यूक्रेन की राजधानी और दूसरे सबसे बड़े शहर कीव पर गोलाबारी करके यहाँ के रिहायशी इलाके में तबाही फैलाई है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि चरणबद्ध गोलाबारी का उद्देश्य उन्हें रियायतों के लिए मजबूर करना था। ज़ेलेंस्की ने सोमवार देर रात एक वीडियो संबोधन में कहा, “मेरा मानना है कि रूस इस सरल तरीके से यूक्रेन पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है।”
महापौर इगोर कोलिखाये ने फेसबुक के जरिये जानकारी दी है – “यह कहना मुश्किल है कि भवष्यि में क्या होगा। खेरसॉन युक्रेन का था और रहेगा।” बीबीसी से मिली रिपोर्ट के मुताबिक़ खेरसॉन हवाई अड्डे के पास धमाके हुए हैं।
यूक्रेन में जारी रूसी सैन्य कार्रवाई में रूसी सेना ने खेरसॉन शहर पर हमला करना शुरू कर दिया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। खेरसॉन के स्थानीय प्रशासन ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि शहर को रूसी सैनिकों ने घेर लिया है लेकिन फिलहाल शहर पर कब्जा नहीं हुआ है। शहर के महापौर ने बताया कि रूसी सेना ने शहर के प्रवेश मार्ग पर नाकाबंदी कर दी है।
महापौर इगोर कोलिखाये ने फेसबुक के जरिये जानकारी दी है – “यह कहना मुश्किल है कि भवष्यि में क्या होगा। खेरसॉन युक्रेन का था और रहेगा।” उन्होंने कहा,”मैं आप सभी से शांत और सावधान रहने का अनुरोध करता हूं। कर्फ्यू के दौरान बाहर न निकलें। दुश्मन को लड़ाई के लिए न उकसाएं।” इससे पहले बीबीसी से मिली रिपोर्ट के मुताबिक़ खेरसॉन हवाई अड्डे के पास धमाके हुए हैं।