भारत और श्रीलंका के खिलाफ 3 मुकाबलों की टी-20 सीरीज की शुरुआत आज से लखनऊ में होगी। इस बीच टीम इंडिया दो बड़े झटके झेल चुकी है। दीपक चाहर और सूर्यकुमार यादव दोनों खिलाड़ी चोट की वजह से टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। ये दोनों तेज गेंदबाज हैं। इससे पहले विकेटकीपर बल्लेबाज और पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली बायो-बबल ब्रेक के कारन टी20 सीरीज में जगह नहीं बना पाए है। इस बीच होने वाले 3 मुकाबलों में युवा खिलाड़ियों के लिए टीम में अपनी जगह बनाने का बेहतरीन अवसर सामने है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे, श्रीलंका के खिलाफ भी टीम मैनेजमेंट ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ की युवा ओपनिंग जोड़ी के साथ उतरेगी। जबकि तीसरे नंबर पर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को मौका दिए जाने की उम्मीद है। कप्तान रोहित शर्मा ने मुकाबले से पहले संजू सैमसन को लेकर भी एक बड़ा बयान दिया था, रोहित ने कहा था कि संजू टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम के लिए दौड में भी शामिल हैं। संजू सैमसन पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं।
1st match of India vs Sri Lanka T20I series today at Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium in Lucknow at 7 PM @BCCI#IndiavsSrilanka#TeamIndia pic.twitter.com/iAKXz9G4ik
— DD India (@DDIndialive) February 24, 2022
मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव की गैरमौजूदगी कप्तान रोहित शर्मा की ड्यूटी को और भी महत्वपूर्ण बना देती है। कप्तान रोहित के साथ पांचवें नंबर पर संजू सैमसन और छठे नंबर पर बतौर फिनिशर वेंकटेश अय्यर खेलते नजर आएंगे। सातवें नंबर पर रवींद्र जडेजा मैदान पर वापसी करते हुए दिखेंगे। रवींद्र जडेजा लंबे समय से चोट की वजह से मैदान से मैदान से बाहर थे। मैदान पर उनकी वापसी चार महीने बाद हो रही है।
तेज गेंदबाजी में हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह मोर्चा संभालेंगे। स्पिन डिपार्टमेंटमें युजवेंद्र चहल टीम का नेतृत्व करेंगे, उनके साथ रवींद्र जडेजा दूसरे स्पिनर के तौर पर खेलते दिखेंगे।