दुबई: एक जनवरी से यूएई में पांच के बजाच साढ़े चार दिन का कार्य सप्ताह होगा। साढ़े चार दिन का वर्किंग वीक रखने वाला यूएई दुनिया का पहला ऐसा देश बन जाएगा जहां सप्ताह में पांच दिन से कम कार्य दिवस होंगे।
काम और व्यक्तिगत जीवन में सामंजस्य बेहतर करने के मकसद से यूएई ने ये कदम उठाया है। यूएई सरकार के मीडिया कार्यालय ने कहा कि नयी समयसारिणी के मुताबिक, सोमवार से बृहस्पतिवार तक कार्य समय सुबह सात बजकर 30 मिनट से अपराह्न तीन बजकर 30 मिनट तक होगा जबकि शुक्रवार को सुबह सात बजकर 30 मिनट से अपराह्न 12 बजे तक काम होगा जोकि आधा कार्य दिवस रहेगा।
The "national working week" is mandatory for government bodies from January 1 and bucks the regional norm of a full day off on Friday for Muslim prayers.https://t.co/zOgQYy8IwW
— Economic Times (@EconomicTimes) December 7, 2021
नए नियम के अनुसार शनिवार और रविवार को पूरे दिन का अवकाश रहेगा। माना जा रहा है कि सरकार ने वाणिज्यिक गतिविधियों को बढ़ाने के मद्देनजर कार्य समयसारिणी को अमेरिका, ब्रिटेन और अन्य यूरोपीय देशों के आसपास रखा है।