हैदराबाद 19 जून : तेलंगाना में शनिवार को डुंडीगल वायु सेना अकादमी में आयोजित संयुक्त स्नातक परेड (सीजीपी) में भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग और ग्राउंड ड्यूटी शाखाओं के 161 फ्लाइट कैडेट कमीशन अधिकारी बने।
वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया ने पासिंग आउट परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने उड़ान और दिशासूचक (नेविगेशन) प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा करने वाले कैडेटों को विंग और ब्रेवेट भी भेंट किए। उन्होंने भारतीय नौसेना और भारतीय तटरक्षक बल के अधिकारियों को विंग भी भेंट किए।
हॉक, किरण, पिलाटस विमान और चेतक हेलीकॉप्टरों द्वारा रोमांचक फ्लाई पास्ट परेड का मुख्य आकर्षण केन्द्र थे। पासिंग आउट परेड देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे, जिनेमें स्नातक कैडेटों के माता-पिता एवं अभिभावक और रिश्तेदार शामिल थे।