ब्यूनस आयर्स, 04 जनवरी वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने कहा कि कोरोना वैक्सीन की खरीद को लेकर देश की संपत्ति पर नियंत्रण हटाने की अपील अमेरिका और यूरोपीय संघ (ईयू) ने खारिज कर दी है।
श्री मादुरो ने यहां एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पुर्तगाल, स्पेन, ब्रिटेन और अमेरिका की सरकार और उनके वित्तीय संस्थानों ने कोरोना वैक्सीन खरीद के लिये वेनेजुएला के धन पर नियंत्रण कर इसे खुद के पास जमा कर लिया। हमने विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के माध्यम से धन पहुंचाने का विकल्प मांगा , लेकिन इसके लिए मना कर दिया।
उन्होंने कहा , “ उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज ने इन देशों के विदेश मंत्रियों के साथ भी बातचीत की, लेकिन उनकी अपील को भी खारिज कर दिया गया।”
उल्लेखनीय है कि श्री मादुरो को सत्ता से बाहर करने के प्रयासों के तहत अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों ने विपक्षी नेता जुआन गुआदो का समर्थन किया है और वेनेजुएला पर प्रतिबंधों को कायम रखते हुये इसकी संपत्ति को खुद के पास जमा कर लिया है।