हैमिल्टन : कप्तान केन विलियम्सन (नाबाद 97) और सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम (86) की अर्धशतकीय पारी ने न्यूजीलैंड को मज़बूत स्थिति में ला दिया है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को पहली पारी में नूज़ीलैण्ड ने 78 ओवर में दो विकेट पर 243 रन का स्कोर बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली।
वेस्टइंडीज़ ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए लाथम और विलियम्सन के अर्धशतक की बदौलत मजबूत स्कोर खड़ा किया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक विलियम्सन 219 गेंदों में 16 चौकों की मदद से नाबाद 97 और रॉस टेलर 61 गेंदों में पांच चौकों के सहारे 31 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
इससे पहले न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसे विल यंग के रुप में पहला झटका लगा जिन्हें शेनन गेब्रियल ने पगबाधा आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। यंग ने भी केवल पांच रन बनाए। इसके बाद लाथम और विलियम्सन ने मोर्चा संभाला और दूसरे विकेट के लिए 154 रन की मजबूत साझेदारी के साथ टीम को मज़बूती दी।
लाथम को बोल्ड कर केमार रोच ने इस साझेदारी को तोड़ने में सफलता पाई । लाथम ने 184 गेंदों की अपनी पारी में 12 चौके और एक छक्का जड़ा। लाथम के आउट होने के बावजूद विलियम्सन ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और टेलर के साथ मिलकर टीम की पारी को गति के साथ मज़बूती को बरक़रार रखा। विंडीज की तरफ से केमार रोच को 15 ओवर में 53 रन देकर एक विकेट और गेब्रियल को 17 ओवर में 62 रन देकर एक विकेट मिला।