ब्राज़ील के राष्ट्रपति ने कोरोना वायरस के बारे में अजीब बयान देकर सब को हैरत में डाल दिया है।ब्राज़ील के राष्ट्रपति जेयर बोलिसोनारो ने कहा है कि कोरोना से कुछ लोग मरेंगे, खेद है मगर ज़िदंगी यही है।उन्होंने कोरोना के फैलाव की खबरों को राजनीति से प्रेरित साज़िश बताया।
याद रहे ब्राज़ील में अब तक 3417 लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके हैं जब कि 92 लोगों की मौत भी हो चुकी है लेकिन ब्राज़ील के राष्ट्रपति का कहना है कि यह आंकड़े उनके राजनीतिक विरोधियों की तरफ से है।
ब्राज़ील के राष्ट्रपति को अपने देश में कोरोना के फैलाव पर इस तरह के रुख की वजह से कड़ी आलोचनाओं का सामना है।उन्होंने इसी तरह कहा था कि आप केवल इस लिए कि लोग एक्सीडेंट में मरते हैं , कार बनाने के कारखाने को तो बंद नहीं कर सकते।
इस से पहले उन्होंने कोरोना वायरस के खतरे के बारे में कहा था कि हम में से 90 प्रतिशत लोगों को संक्रमण हो भी गया तो भी उसका लक्षण भी प्रकट नहीं होगा।
याद रहे अमरीकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने भी आरंभ में इसी प्रकार की बातें की थीं और आज अमरीका में यह संक्रमण सब से अधिक फैला है।