यमनी सेना ने कहा है कि उसने सऊदी अरब की बक़ीक़ और हुरैस तेल प्रतिष्ठान पर जिस ड्रोन से हमले किए उनमें नए मोटर इस्तेमाल हुए हैं।
तस्नीम न्यूज़ के अनुसार, यमनी सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल यहया सरी ने सोमवार को कहा कि सऊदी अरब की बक़ीक़ और हुरैस तेल रिफ़ाइनरियों पर इस्तेमाल हुए ड्रोन में जो मोटर लगे हैं, वह आम मोटर और जेट मोटर के बीच की चीज़ है।
उन्होंने उन प्रतिष्ठानों में विदेशी कंपनियों और नागरिकों की मौजूदगी की ओर से सचेत करते हुए कहा है कि ये प्रतिष्ठान अभी भी हमारी ज़द पर हैं और इन पर किसी भी समय हमला हो सकता है।
यहया सरी ने कहाः हम सऊदी शासन को बताना चाहते हैं कि हमारे हाथ इतने लंबे हैं कि हम जहां चाहे वहां पहुंच सकते हैं, इसलिए वह यमन के ख़िलाफ़ अपने हमले रोक दें और इस देश की नाकाबंदी ख़त्म कर दे।