इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेश मंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ सोमवार की रात भारत पहुंचे।तुर्कमनिस्तान की यात्रा पूरी करने के बाद विदेश मंत्री ज़रीफ़ नई दिल्ली पहुंचे जहां उन्होंने पत्रकारों के बीच कहा कि नई दिल्ली से तेहरान के विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक संबंध हैं और ईरान हमेशा अपने भारतीय साझेदारों से विचार विमर्श करता रहा है।
अपनी भारत यात्रा का उद्देश्य बताते हुए जवाद ज़रीफ़ ने कहा कि भारत ईरान के क़रीबी साझेदारों में है और नई दिल्ली के साथ हमारे संबंध विभिन्न क्षेत्रों में लगातार बढ़ रहे हैं।
भारतीय समकक्ष सुषमा स्वराज तथा अन्य अधिकारियों से जवाद ज़रीफ़ की मुलाक़ातें होंगी। इसी तरह इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के वीज़ा संबंधी संयुक्त आयोग की बैठक होगी।
दोनों देशों के बीच दो साल पहले साढ़े तेरह अरब डालर का कारोबार हुआ जो पिछले साल 17 अरब डालर तक पहुंचा। दोनों देश इसमें और वृद्धि करना चाहते हैं।