ज़ायोनी सेना ने ग़ज़्ज़ा पट्टी के केन्द्र अलबुरैज कैंप पर हमला किया जिसमें एक फ़िलिस्तीनी युवा शहीद हो गया।
फ़िलिस्तीनी न्यूज़ एजेन्सी मअन की रिपोर्ट के अनुसार फ़िलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने घोषणा की है कि ग़ज़्ज़ा पट्टी पर इस्राईली सेना के हमले में 24 वर्षीय फ़िलिस्तीनी युवा महमूद अलअब्द अन्नबाहीन शहीद हुआ। इस हमले में दो अन्य फ़िलिस्तीनी घायल हुए जिनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
ज़ायोनी सेना ने दावा किया कि उसने पूर्वी अलबुरैज कैंप में हमास के निरिक्षण टाॅवर को निशाना बनाया।
इसी प्रकार इस्राईली मीडिया ने मंगलवार की शाम दक्षिणी ग़ज़्ज़ा पट्टी में एक सैनिक के घायल होने की सूचना दी।
इसी मध्य फ़िलिस्तीन के अलक़ुद्स चैनल ने रिपोर्ट दी है कि दक्षिणी ग़ज़्ज़ा पट्टी में घायल सैनिक, सैन्य अधिकारी है।