नई दिल्ली। आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी हमारे बीच नहीं रहे, 93 वर्ष की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली। शाम 5 बजकर 5 मिनट पर उन्होंने आखिरी सांस ली। यह जानकारी एम्स के हवाले से आई है। अटल बिहारी के निधन से पूरे देशभर में शोक की लहर है।
इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत लगातार नाजुक बनी हुई है और उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है। इस बीच अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) में पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी पार्टी अध्यक्ष अमित शाह फिर से एम्स पहुंचे हैं।
कई राजनीतिक दलों के शीर्ष नेताओं का वाजपेयी को हालचाल जाने के लिए आने का सिलसिला जारी है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिह के साथ वाजपेयी को देखने एम्स पहुंचे। कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी वाजपेयी का हाल जानने के लिए यहां पहुंचे हैं।
एम्स ने ताजा बुलेटिन में उम्मीद की कोई किरण नहीं दिखाई दी है। एम्स की मीडिया एवं प्रोटोकाल डिवीजन की प्रमुख प्रो. आरती विज ने करीब 11 बजे दो पंक्तियों का बुलेटिन जारी किया जिसमें कहा गया कि वाजपेयी की सेहत यथावत बनी हुई है।