सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद ने कहा है कि वाइट हेलमेट्स की आड़ में तथाकथित जनसेवा करने वाले लोग वास्तव में आतंकवादी हैं जिन्हें छोड़ा नहीं जाएगा।
बश्शार असद ने कहा है कि वाइट हेलमेट्स या सफेद हेलमेट लगाकर तथाकथित जनसेवा करने वाले कोई जनसेवी नहीं बल्कि आतंकवादी हैं। उन्होंने कहा कि वाइट हेलमेट नामक गुट वास्तव में आतंकवादी गुट नुस्रा फ्रंट की एक शाखा है जो सीरिया के आतंकवादी कार्यवाहिंया करता आया है।
सीरिया के राष्ट्रपति ने कहा कि इस गुट के प्रमुख अब सीरिया से भाग चुके हैं। बश्शार असद ने बताया कि इस्राईल, जार्डन तथा पश्चिमी शक्तियों की सहायता से वाइट हेलमेट्स नामक गुट के सदस्यों को सीरिया से अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन पहुंचाया गया जहां से वे जार्डन पहुंचे हैं।इस्राईल की सेना का कहना है कि यह काम अमरीका तथा कुछ यूरोपीय देशों के अनुरोध पर किया गया है। जार्डन ने एलान किया है कि वाइट हेलमेट के 800 सदस्य जार्डन से ब्रिटेन, कनाडा और जर्मनी भेजे जाएंगे।
वाइट हेलमेट्स नामक गुट अपनी दिखावटी मानवीय सहायताओं की आड़ में सीरिया की सरकार के मुक़ाबले में स्वयं को जनता का रक्षक दिखाने की चेष्टा करता है। वाइट हेलमेट्स नामक गुट की ओर से अधिकतर वीडियो में दिखाया जाता है कि वे तथकथित सरकारी विमानों की बमबारी में मारे गये लोगों, बच्चों और महिलाओं को बचा रहा है, मलबे के नीचे दबे लोगों को निकाल रहा है, घायलों का उपचार कर रहा है। यह ऐसे दृश्य होते हैं जिनको देखकर हर व्यक्ति की आंखें भर जाती और वह सीरिया सरकार को ही दोषी मानता है।
रोचक बात यह है कि वाइट हेलमेट्स नामक गुट के बारे में जो प्रमाण मौजूद हैं उनसे यह सिद्ध होता है कि इस गुट की ज़िम्मेदारी अन्य आतंकवादी गुटों के साथ मिलकर सीरिया की सरकार के विरुद्ध प्रोपेगैंडे करना और नर्म युद्ध जारी रखना है। हालिया वर्षों के दौरान इस गुट ने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अंतर्गत आतंकवादियों के नियंत्रण वाले क्षेत्रों से सूचनाएं हासिल करने और सरकार के विरुद्ध डाक्युमेंट्री बनाने की ज़िम्मेदारी निभाई है।
ज्ञात रहे कि वाइट हेलमेट्स नामक गुट का गठन मार्च सन 2013 में अमरीका और ब्रिटेन की सहायता से तुर्की में किया गया था। इनको ज़िम्मेदारी सौंपी गई थी कि वे उन क्षेत्रों में तथाकथित मानवीय कार्यवाहिंया करें जिन क्षेत्रों में आतंकवादी गुट सक्रिय हैं ताकि सीरिया सरकार के मुक़ाबले में आतंकवादियों की सहायता की जा सके।