ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए अब तक विश्व भर के देशों से 100 से अधिक प्रतिनिधि मंडल तेहरान पहुंच चुके हैं।
राष्ट्रपति हसन रूहानी इस्लामी गणतंत्र ईरान के बारहवें और अपने दूसरे चरण के लिए शनिवार की शाम ईरानी संसद भवन में शपथ ग्रहण करेंगे।
यूरोपीय संघ की विदेश मामलों की प्रमुख, स्पेन के संसद सभपति, लेबनान के संसद सभपति, ब्रिटेन के उप विदेश मंत्री और दक्षिण कोरिया के संसद सभपति समेत विश्व भर के कई देशों के नेता इस समारोह में भाग ले रहे हैं।
दक्षिण कोरिया के संसद सभपति चांग सी क्यून ने तेहरान में अपने ईरानी समकक्ष अली लारीजानी से मुलाक़ात की और ईरान में विभिन्न परियोजनाओं में दक्षिण कोरिया द्वारा निवेश में रूची पर बल दिया।
इसके अलावा भी तेहरान पहुंचने वाले विभिन्न देशों के वरिष्ठ नेताओं का ईरानी नेताओं के साथ द्विपक्षीय एवं अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रमों पर विचार विमर्श जारी है।