नई दिल्ली: लालू प्रसाद यादव के 12 ठिकानों पर सीबीआई ने शुक्रवार को छापा मारा। सीबीआई ने पूर्व रेलमंत्री लालू यादव, राबड़ी देवी, बेटे तेजस्वी और आईआरसीटीसी के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर के खिलाफ केस दर्ज किया है। साथ ही पटना में लालू-राबड़ी के घर की भी तलाशी ली गई।
लालू पर आरोप है कि 2006 में जब वो रेलमंत्री थे, तब एक होटल चेन को कथित तौर पर फायदा पहुंचाया था। इसके बदले उन्हें होटल चलाने वाली कंपनी ने पटना में करोड़ों की जमीन दी। अब इसी जमीन पर बिहार का सबसे बड़ा मॉल बनाया जा रहा है।
चारा घोटाले की सुनवाई के लिए फिलहाल लालू यादव रांची गए हैं। 1000 करोड़ की बेनामी प्रॉपर्टी के मामले में 16 मई को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने लालू से जुड़े 22 रियल एस्टेट कारोबारियों के यहां छापेमारी की थी।