डोनाल्ड जॉन ट्रंप अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे। कैपिटल हिल पर यह शपथ ग्रहण समारोह होगा। ट्रम्प शपथ समारोह का बजट करीब 1263 करोड़ रुपए रखा गया है, जो अब तक का सबसे महंगा बजट है। Donald trump
डोनाल्ड ट्रंप शुक्रवार (20 जनवरी) को संयुक्त राज्य अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने वाले हैं।
वह दो बार राष्ट्रपति रहे बराक ओबामा की जगह कार्यभार ग्रहण करेंगे।
यूएस कैपिटल में ट्रंप परंपरा के अनुसार ऐतिहासिक लिंकन बाइबिल पर हाथ रखकर शपथ लेंगे।
वह अपनी मां की बाइबिल का भी प्रयोग करेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रंप ने उद्घाटन भाषण खुद लिखा है।
उप राष्ट्रपति माइक पेंस ‘द रीगन फैमिली बाइबल’ का इस्तेमाल करेंगे।
ट्रंप ने पद संभालने से पहले अपनी चुनावी जीत और एक ‘महान’ मंत्रिमंडल का चयन करने पर गर्व जताया ।
फिर से राष्ट्रपति बनने का दावा किया और अस्थिर पश्चिम एशिया में शांति स्थापित करने के लिए अपने दामाद की क्षमताओं पर भरोसा जताया।
शपथ ग्रहण समारोह में शुक्रवार को प्रतिभागियों और विरोधियों के रूप में करीब नौ लाख लोगों के उपस्थित होने की उम्मीद है। गृहमंत्री जेह जॉनसन ने संवाददाताओं से कहा कि कानून प्रवर्तन के लिए 28,000 कर्मी तैनात किए जाएंगे।
70 साल के डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी इतिहास में सबसे ज्यादा उम्र में राष्ट्रपति बनने वाले शख्स हैं। ट्रंप ने जिंदगी में तंबाकू को हाथ तक नहीं लगाया है। वह शराब भी नहीं पीते।
डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार (19 जनवरी) को अपनी कैबिनेट को अंतिम रूप दिया। ट्रंप की कैबिनेट में जो लोग हैं उनकी संपत्ति को मिला दिया जाए तो यह दुनिया के 39 गरीब देशों की जीडीपी से ज्यादा बैठेगी।