अलेप्पो। सीरिया के पूर्वी अलेप्पो शहर के विद्रोहियों के कब्ज़े वाले इलाके से लोगों को निकालने के लिए नए समझौते का एलान किया गया है। विद्रोहियों ने इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि आम लोग और विद्रोही लड़ाकों के गुरुवार तड़के से बाहर निकलने की संभावना है। aleppo evacuation
इसके पहले मंगलवार को हुआ समझौता नाकाम हो गया था। पिछले समझौते के तहत लोगों को बुधवार को बाहर निकलना था, लेकिन संघर्ष विराम टूट गया था।
विद्रोही समूहों ने बुधवार देर रात जानकारी दी कि आने वाले कुछ घंटों में फंसे लोगों का बाहर निकलना शुरू होगा।
पिछले समझौते को तैयार करने में मदद करने वाले रूस ने अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा है।
सरकार से जुड़े एक अधिकारी के मुताबिक 15 हज़ार आम लोगों को बाहर निकलने की इजाज़त दी जाएगी। लेकिन विद्रोहियों के एक प्रवक्ता ने बताया कि सिर्फ घायल लोग बाहर जा सकेंगे।
पुराने समझौते के तहत पूर्वी अलेप्पो से आम लोगों और विद्रोहियों को उत्तरी सीरिया के विद्रोहियों के कब्ज़े वाले इलाके में जाने की इजाज़त दी जानी थी।
मंगलवार को संघर्ष थम गया। फंसे लोगों को निकालने का काम बुधवार को स्थानीय समय के मुताबिक सुबह पांच बजे शुरू होना था। लेकिन ऐसा हो नहीं सका और लोगों को निकालने के लिए आई बसें खाली ही रहीं।
इस गतिरोध के लिए सरकार की मांग को जिम्मेदार बताया गया। इसके घंटों बाद विद्रोहियों के कब्ज़े वाले इलाकों में बमबारी शुरू हो गई।
संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि सीरिया सरकार और इसके सहयोगियों ने उन इलाकों में हमला किया जहां आम लोग बड़ी तादात में थे। संयुक्त राष्ट्र ने इस दौरान अंतरराष्ट्रीय कानूनों के उल्लंघन की आशंका जाहिर की है।
# aleppo evacuation