कोलंबस। अमेरिका की ओहायो स्टेट यूनिवर्सिटी में सोमवार को शूटिंग हो गई। फायरिंग में 8 स्टूडेंट्स घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है। स्टूडेंट्स को सोशल मीडिया के जरिए कमरों के अंदर बंद रहने या कैम्पस से दूर रहने को कहा गया। पुलिस और FBI मौके पर पहुंच गई। एक सस्पेक्ट को अरेस्ट किया गया है। ohio state university
– यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक सेफ्टी ने ट्विटर और फेसबुक के जरिए स्टूडेंट्स को बताया कि कैम्पस में एक एक्टिव शूटर है।
– यूनिवर्सिटी ने सोशल मीडिया के जरिए स्टूडेंट्स से कहा कि जो कैम्पस में मौजूद हैं, वे कमरों के अंदर रहें और बाकी स्टूडेंट्स कैम्पस की तरफ न आएं।
– शूटर की लोकेशन वॉट्स हॉल की तरफ बताई गई। यहां यूनिवर्सिटी की मटेरियल्स साइंस एंड इंजीनियरिंग स्कूल की बिल्डिंग है।
स्टूडेंट्स ने क्या बताया?
– एक स्टूडेंट एंथनी फल्जारानो ने सीएनएन को बताया कि वे एक क्लासरूम में थे जब उन्होंने शूटिंग की आवाज सुनी। कुछ ही मिनटों के बाद सायरन की आवाजें आने लगीं। उसी वक्त सभी स्टूडेंट के पास इमरजेंसी अलर्ट का मैसेज आया।
– एक और स्टूडेंट ने बताया कि उन्होंने तीन से चार बार शूटिंग की आवाज सुनी।
गौरतलब है कि ओहायो स्टेट यूनिवर्सिटी कोलंबस से नॉर्थ में ढाई मील की दूरी पर मौजूद है। जो 1764 एकड़ कैम्पस में फैली हुयी है। इसकी शुरुआत 1870 में हुई थी और ये अमेरिका में किसी यूनिवर्सिटी का तीसरा सबसे बड़ा कैम्पस है।यहां 45 हजार अंडरग्रेजुएट्स और 13 हजार पोस्ट ग्रेजुएट्स पढ़ते हैं।