गाजियाबाद। यहां एक फैक्ट्री में आग लगने से 13 की झुलसकर मौत हो गई है। 10 से ज्यादा वर्कर घायल हो गए हैं। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम मौजूद है। रेस्क्यू का काम जारी है। शुक्रवार तड़के साहिबाबाद के शहीद नगर के जयपाल चौक में ये हादसा हुआ। फैक्ट्री में जैकेट बनाई जाती थी। massive fire
शुक्रवार तड़के यहां स्थित तीन मंजिला जैकेट की एक फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। घटना की सूचना पर एसएसपी और एसपी सिटी भी मौके पर पहुंचे हैं।
फैक्ट्री में जैकेट की सिलाई कढ़ाई का काम होता था। यहां काम करने वाले ज्यादातर वर्कर बुलंदशहर और बरेली के रहने वाले थे।
बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त फैक्ट्री खुली थी। यहां डे नाइट शिफ्ट में काम होता है।
फिलहाल, मौके पर हजारों लोगों की भीड़ मौजूद है।
पुलिस ने क्या कहा
एसएसपी दीपक कुमार ने बताया, ”रिजवान नाम के शख्स की फैक्ट्री थी। मामले की जांच की जा रही है। फैक्ट्री के मालिक से पूछताछ हो रही है।”
”शुरुआती जांच के ऐसा लग रहा है कि शॉर्ट सर्किट के चलते ये हादसा हुआ है।”