मुंबई। प्रसिद्ध गायक स्वर्गीय मोहम्मद रफी के पुत्र शाहिद रफी ने फिल्म निर्माता करण जौहर के खिलाफ मुकदमा करने का निर्णय लिया है। उन्होंने ने बताया कि जौहर ने फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में मोहम्मद रफी के खिलाफ अपमान जनक बात कही है। mohammed rafi
फिल्म में फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने एक संवाद मे कहा है कि ‘मोहम्मद रफी गाते नहीं रोते थे। मोहम्मद रफी के चाहने वाले हाल ही में इसके विरोध में पश्चिम बांन्द्रा में मोहम्मद रफी चौक पर प्रदर्शन किया था।
शाहिद ने कहा, “मुझे करण जौहर पर शर्म आ रही है और मैने उनसे इसकी उम्मीद नहीं की थी। मेरे पिता रफी ने करण के पिता यश जौहर के लिए कई गाने गाये थे। करण को अपने फिल्म में संवाद के प्रति सजग रहना चाहिए।
इस फिल्म में जिसने भी संवाद लिखा वह मूर्ख था उसे शायद रफी साहब की छवि मालूम नहीं है। एक प्रसिद्ध गायक के संबंध में इस तरह की अपमान जनक बात कैसे लिखी जा सकती है। उन्होंने कहा कि इस विवाद के बावजूद करण ने अभी तक माफ नहीं मांगी और न ही उन्होंने फोन किया।
इस परिस्थिति में मुकदमा करने के अलावा और कोई रास्ता बचा नहीं है और बहुत जल्द मैं मुकदमा करूंगा। उन्होंने कहा कि रफी साहब के चाहने वाले नौ हजार लोगों ने उन्हें संदेश भेज कर इस संवाद पर नाखुशी जाहिर की। रफी फाउंडेशन के अध्यक्ष बीनू नायर ने कहा,“हम करण जौहर को बहुत जल्द जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि हम दिल्ली, पंजाब, केरल और कोलकाता समेत पूरे देश में इसका विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि हम केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड से इस अपमान जनक संवाद को फिल्म से हटाने की मांग करेंगे। mohammed rafi