कुपवाड़ा। कश्मीर घाटी में दूसरी बार एक राजनेता की उग्रवादियों ने गोली मार कर हत्या कर दी। जम्मू-कश्मीर के मंत्री सज्जाद लोन की पार्टी पीपल्स कॉन्फ्रेंस के नेता गुलाम नबी खोजा को उनके कुपवाड़ा जिले के करालगंड स्थित घर के बाहर गोली मार दी गयी। militant kashmir
शाम के करीब 8.30 बजे दो उग्रवादी 50 वर्षीय खोजा के घर पर पहुंचे और उन्हें बाहर आने के लिए कहा। स्थानीय निवासियों के अनुसार उग्रवादियों ने खोजा पर कई गोलियां चलाईं और अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। घायल खोजा को उनके परिवार वाले बारामूला स्थित अस्पताल लेकर गए लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
सज्जाद लोन के थे करीबी
अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डॉक्टर मसूद ने बताया, “उन्हें कई गोलियां लगी थीं। अस्पताल लाने के चंद मिनटों के अंदर ही उनकी मौत हो गई थी।” खोजा सज्जाद लोन के करीबी माने जाते थे। वो राज्य के शिक्षा विभाग में नौकरी करते थे। खोजा पीपल्स कॉन्फ्रेंस से सज्जाद लोन के पिता अब्दुल गनी लोन के समय से ही जुड़े थे। अब्दुल गनी लोन की उग्रवादियों ने 2002 में गोली मारकर हत्या कर दी थी। गौरतलब है कि इसी महीने की 2 अक्टूबर को पंपोर में कंदीज़ाल में उग्रवादियों ने पूर्व सरपंच फयाज अहमद की गोली मार कर हत्या कर दी थी। एक महीने के अंदर किसी नेता की हत्या का ये दूसरा मामला है।
# militant kashmir