ह्यूमन राइट्स वाच ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि सऊदी अरब में पिछले चार महीनों में 48 लोगों को मौत की सज़ा दी गयी है। मानवाधिकार निगरानी संस्था ह्यूमन राइट्स वॉच ने सऊदी अरब से अपनी न्याय प्रणाली में सुधार की मांग करते हुए कहा कि सज़ा पाने वाले लोगों में से लगभग आधे लोग ऐसे हैं जिनको अहिंसक, मादक पदार्थ संबंधी आरोपों में मौत की सज़ा दी गई।
अमेरिका स्थित मानवाधिकार समूह ने प्रकाशित एक रिपोर्ट में कहा कि वर्ष 2018 की शुरुआत से सऊदी अरब में 48 लोगों को मौत की सज़ा दी गयी।
रिपोर्ट में कहा गया है कि सऊदी अरब की न्याय प्रणाली के अंतर्गत अधिकतर लोगों को मादक पदार्थ आरोपों के लिये दोषी ठहराते हुए मौत की सज़ा दी गयी।
मानवाधिकार विशेषज्ञ नियमित रूप से सऊदी अरब में निष्पक्ष सुनवाई को लेकर चिंता जताते रहे हैं। एचआरडब्ल्यू के पश्चिम एशिया मामलों की निदेशक साराह व्हिस्टन ने कहा कि सऊदी अरब में इतनी बड़ी संख्या में लोगों को मौत की सज़ा दिया जाना दुखद है। पिछले साल सऊदी अरब में 150 लोगों को मौत की सज़ा दी गयी थी।