शनिवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ के कारण अचानक हुई भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में कई लोग घायल हुए हैं। रेलवे ने इस घटना पर उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर घटना के हताहतों को लोकनायक अस्पताल लाया गया है जहाँ घायलों का इलाज चल रहा है। मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए सरकार द्वारा मुआवजे का एलान किया गया है। रेलवे की ओर से मुआवजे का एलान किया गया है।
सरकार द्वारा मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों को 2.5 लाख का मुआवजा और मामूली रूप से घायल लोगों को एक लाख रुपये का मुआवजा दिए जाने का ऐलान किया गया है। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सतीश कुमार के अलावा आरपीएफ के महानिदेशक और संबंधित अधिकारियों के साथ स्थिति का आकलन करने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे। रेलवे ने घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियोंका कहना है कि इस भगदड़ का मुख्य कारण ट्रेन का अचानक प्लेटफॉर्म बदला जाना है। प्रयागराज स्पेशल ट्रेन जाने वाली ट्रेन को प्लेटफॉर्म 12 से रवाना होना था, लेकिन आखिरी समय में उसे प्लेटफॉर्म 16 पर शिफ्ट कर दिया गया। यह खबर मिलते ही हजारों की संख्या में श्रद्धालु नए प्लेटफॉर्म की ओर भागे। इस अफरा-तफरी में सीढ़ियों और एस्केलेटर पर भीड़ बेकाबू हो गई। और कुछ ही पलों में यह हादसा हो गया।
बीते रात होने वाले इस हादसे में अब तक 18 लोगों की मौत की खबर है। मरने वालों में 14 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल हैं। हादसे में 25 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। घायलों को इस्लाज के लिए एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घटनास्थल पर एनडीआरएफ की टीम ने तुरंत पहुँच कर राहत कार्य सम्भाला। इससे पहले यहाँ मौजूद रेलवे कर्मचारी और प्रत्यक्षदर्शी अपनी सेवाएं दे रहे थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, अस्पताल में आए 15 शवों के पोस्टमार्टम करने के बाद उन्हें परिजनों को सौंप दिया जाएगा। इसमें से 9 शव के पोस्टमार्टम लोकनायक में होने हैं जबकि 6 शव के पोस्टमार्टम राम मनोहर लोहिया अस्पताल में होंगे।
हादसा उस समय हुआ जब प्लेटफॉर्म नंबर 13 और 14 पर शनिवार रात 9.30 बजे के भगदड़ मच गई। भीड़ ज़्यादा होने के कारण कुछ लोग बेहोश हो गए। जिसमे दम घुटने से मृत्यु हो गई।
इस हादसे पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री सहित कई बड़े नेताओं ने शोक व्यक्त किया है। दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी सहित कई लोगों ने घटना पर शोक जताया है।