प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी फ़्रांस यात्रा पूरी करके अब अमरीका के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क से मुलाक़ात करेंगे। प्रधानमंत्री की अमरीका यात्रा पर विपक्ष ने कई सवाल उठाए हैं।
प्रधानमंत्री मोदी के आज सुबह वाशिंगटन पहुंचने पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। अमरीकी समय के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी 12-13 फरवरी को अमरीकी यात्रा पर है और ब्लेयर हाउस में ठहरेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी अपने इस सफर में एलन मस्क से मिलकर दक्षिण एशियाई बाजार में स्टारलिंक के प्रवेश पर चर्चा कर सकते हैं। स्टारलिंक के भारत में प्रवेश को लेकर इसके लाइसेंस आवेदन की अभी भी समीक्षा की जा रही है। इसमें नीलामी या फिर आवंटन जैसे मामले पर बात जारी है।
अमरीका यात्रा के एजेंडे की बात करें तो वह डोनाल्ड ट्रंप से मिलेंगे। प्रधानमंत्री भारत-अमरीका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने को लेकर काफी उत्सुक हैं।
प्रधानमंत्री मोदी की अमरीका यात्रा पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कई सवाल पूछे हैं। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी फ्रांस से अमरीका जाएंगे, तो सबके मन में कुछ सवाल हैं, क्या वह डोनाल्ड ट्रंप से उन भारतीयों के साथ हुई ज़्यादती का मुद्दा उठाएंगे, जिनको अमरीका ने वापस भेजा है? पैरों में जंजीरें और हाथों में हथकड़ी लगे भारतीयों को देख कर पूरा देश आहत हुआ है।
अपनी यात्रा के दौरान वाशिंगटन, डीसी पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अमरीकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात की। इस मुलाक़ात को लेकर अपने ट्वीट में उन्होंने कहा कि वाशिंगटन डीसी में यूएसए की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक, तुलसी गबार्ड से मुलाकात की। उनकी नियुक्ति पर उन्हें बधाई दी। इस दौरान भारत-अमरीका दोस्ती के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की, जिसकी वह हमेशा एक मजबूत समर्थक रही हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले प्रधानमंत्री फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के एआई शिखर सम्मलेन की साथ सह-अध्यक्षता कर चुके हैं। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कई समझौतों पर सहमति भी बनी।