महोबा : जिले के चरखारी क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं से वंचित नटर्रा के ग्रामीणों द्वारा विधानसभा चुनाव का बहिष्कार किये जाने की घोषणा से हड़कंप मचा है। Villagers
जिलाधिकारी समेत वरिष्ठ अधिकारियों ने गाँव पहुंच कर नाराज ग्रामीणों को शिकायतें दूर करने का आश्वासन दे फैसला वापस लेने की अपील की है।
उप जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने बताया कि नटर्रा में ग्राम प्रधान गायत्री देवी की अध्यक्षता में मंगलवार को ग्रामीणों की बैठक हुई जिसमें चुनाव बहिष्कार का निर्णय लिया गया।
इस फैसले से प्रशासन हतप्रभ है। इस बैठक में गाँव के प्रत्येक परिवार से एक सदस्य की महत्वपूर्ण उपस्थिति रही थी। सामूहिक फैसले के बाद ग्रामीणों ने अपने घरों के बाहर काले झंडे लटका कर विरोध भी शुरू किया है।
नटर्रा में उच्चाधिकारियो के आदेश के बावजूद सूखा पीडि़त किसानों को राहत राशि का वितरण न किये जाने पर ग्रामीणों में नाराजगी सर्वाधिक है जबकि सड़क की दुर्दशा, बिजली, पानी का समुचित प्रबंध न होने और सिंचाई संसाधनों के अभाव में खेती बाड़ी में सुधार न हो पाने से लोग बुरी तरह मायूस हैं।
बैठक के बाद ग्रामीणों के सामूहिक हस्ताक्षरों से युक्त चुनाव बहिष्कार संबंधी नोटिस निर्वाचन आयोग व अन्य प्रमुख अधिकारियों को भेजा गया है।
उप जिलाधिकारी मृदुल चैधरी ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने पर डीएम अजय कुमार, मुख्य विकास अधिकारी समेत वरिष्ठ अधिकारियों ने नटर्रा पहुंच ग्रामीणों से संवाद किया और उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया है। ग्रामीणों से अपना फैसला वापस लेने और मतदान प्रक्रिया में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की गई है।