नई दिल्ली। बॉक्सर विजेंदर सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलियन बॉक्सर केरी होप को शिकस्त देकर WBO मिडिलवेट टाइटल अपने नाम कर लिया। 30 साल के भारतीय खिलाड़ी ने वेल्श में जन्मे आस्ट्रेलिया के 34 वर्षीय खिलाड़ी को दस राउंड में परास्त किया। ये विजेंदर ने लगातार सातवीं जीत दर्ज है। विजेंदर इस जीत के बाद बेहद खुश नजर आए।
मुकाबला विजेंदर का सबसे लंबा मुकाबला भी था। हरियाणा के छह फुट लंबे इस खिलाड़ी ने 98-92, 98-92, 100-90 अंकों से अपने प्रतिद्वंद्वी को मात दी। विजेंदर का मुकाबला देखने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अलावा महिला बॉक्सर एमसी मेरी कॉम, कुश्ती के खिलाड़ी योगेश्वर दत्त, क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग, युवराज सिंह, सुरेश रैना और अभिनेता रणदीप हुड्डा मौजूद थे।
विजेंदर की जीत पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उन्हें शुभकामनाएं दीं। विजेंदर ने कहा, “शुक्रिया भारत, मैंने 10 राउंड्स की उम्मीद नहीं की थी। यह सब मेरे देश के लिए है, मेरे लिए नहीं।”
रणदीप हुडा ने बताया कि विजेंदर सिंह ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया और उन्हें विजेंदर पर नाज है। प्रो-बॉक्सिंग प्रतियोगिता को 7-0 से जीत चुके विजेंदर मीडिया से बातचीत के दौरान भावुक हो गए और उनकी आंखों में आंसू आ गए। विजेंदर ने कहा, “हम इसके लिए काफी वक्त से कड़ी मेहनत कर रहे थे और अब मैं अपनी रैंकिंग अच्छी करने की ओर ध्यान दूंगा।” विजेंदर ने इस जीत को 3 जून को गुजर चुके पूर्व महान बॉक्सर मोहम्मद अली को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि मैं यह खिताब हाल ही में गुजर चुके महान बॉक्सर मोहम्मद अली को समर्पित करना चाहूंगा। इस मैच में नॉक आउट नहीं लगा सके विजेंदर ने कहा, “आखिर मैं 10 राउंड पूरे करने में कामयाब रहा। मैंने नॉक आउट निकालने की कोशिश की लेकिन यह संभव नहीं हो सका। क्या फर्क पड़ता है, जीत तो जीत है।” विजेंदर ने इस जीत को देश के नाम बताते हुए कहा, “यह मेरे बारे में नहीं है यह मेरे देश के बारे में है… यह भारत के बारे में है।”
इससे पहले भी अपने पंच के दम पर 2008 में बीजिंग फतह करने वाले बिजेन्द्र ने बाक्सिंग में भारत की ओर से कई जीत हासिल की हैं जिससे देश में बॉक्सिंग को एक नई दिशा मिली।