यूपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं कक्षा के नतीजे आज दोपहर 12.30 बजे घोषित किए जाएंगे। इस बार बोर्ड की ओर से एक अलग ही व्यवस्था की गई है, जिसके तहत छात्र रिजल्ट डिजिलॉकर के माध्यम से भी देख सकते हैं।
परीक्षा परिणाम देखने के लिए छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर रिज़ल्ट देख सकते हैं।
आज यूपी बोर्ड प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ऑनलाइन मोड में परीक्षा परिणाम जारी करेगा। यहाँ पंजीकरण करने के लिए आपको अपना रोल नंबर, नाम, बोर्ड का नाम, मोबाइल नंबर और ई-मेल दर्ज करनी होगी। छात्र जब ये विवरण भरकर ‘SUBMIT’ बटन पर क्लिक करेंगे, तो पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी। इसके बाद, रिजल्ट जारी होने पर पंजीकृत छात्र बिना किसी समय पश्चता के अपना रिजल्ट देख सकेंगे और ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड भी कर सकेंगे।
डिजिलॉकर के जरिए रिजल्ट देखने के लिए सर्वप्रथम www.digilocker.gov.in पर जाएं या Google Play Store या Apple App Store से DigiLocker ऐप डाउनलोड करें।
अपने आधार से जुड़े मोबाइल नंबर या स्कूल के आधिकारिक क्रेडेंशियल का उपयोग करके रजिस्टर करें। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि आपका अकाउंट आपके आधार कार्ड से लिंक है।
इसके बाद अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके अपने डिजिलॉकर अकाउंट में लॉगिन करें।
रिजल्ट जारी होने के बाद ‘जारी किए गए दस्तावेज’ सेक्शन के अंतर्गत ‘यूपी बोर्ड कक्षा दसवीं या बारहवीं परिणाम 2025’ सर्च करें।
आपकी मार्कशीट उपलब्ध होते ही डिजिलॉकर पर दिखाई देगी।
अब रिजल्ट को डाउनलोड और प्रिंट करा सकते हैं।
रिजल्ट की आधिकारिक घोषणा के साथ ही उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद दसवीं और बारहवीं के टॉपर्स के नामों की सूची भी जारी करेगा।
नतीजे आने के समय हेवी ट्रैफिक के कारण कई छात्रों को मोबाइल पर अपना रिजल्ट देखने में तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में अपना रिजल्ट बिना इंटरनेट के भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को अपने मोबाइल में UP10<रोल नंबर> या UP12<रोल नंबर> टाइप करना होगा और उसे 56263 पर भेजना होगा। इसके थोड़ी ही देर बाद रिजल्ट एसएमएस के माध्यम से मैसेज बॉक्स में आ जाएगा।
बताते चलें कि सफल छात्र-छात्राओं को इस बार मिलने वाली मार्कशीट विशेष रूप से अधिक टिकाऊ होगी। इस नई मार्कशीट पर न तो पानी का असर होगा, न ही धूप और छांव में इसे इसके खराबहोने की समस्या होगी।