रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ आज सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है।
ट्विटर पर भी इस फिल्म को लेकर मिलने वाले रिएक्शन सकारात्मक इशारे कर रहे हैं। फिल्म दर्शकों को एंटरटेन कर रही है और माना जा रहा है कि ‘पठान’ के बाद बॉक्स ऑफिस को एक और हिट मिलने जा रही है।
इस फिल्म को समीक्षकों की खूब तारीफ मिली है। फिल्म की अच्छी एडवांस बुकिंग हुई थी, जिसके बाद माना जा रहा था कि पहले दिन ये बंपर कमाई करेगी. अब रिलीज़ के साथ ही कमाई के आंकड़े भी आने शुरू हो गए हैं.
#TJMM at national chains… Day 1… Update: 10.30 am…#PVR: 1.23 cr#INOX: 70 lacs#Cinepolis: 42 lacs
Total: ₹ 2.35 cr
Nett BOC.#TuJhoothiMainMakkaar pic.twitter.com/OqsEo51GDi— taran adarsh (@taran_adarsh) March 8, 2023
इस समय होली की रंगीनियां और महिला दिवस का माहौल है। इसका फ़ायदा फिल्म के हिस्से में ज़रूर आएगा। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ‘तू झूठी मैं मक्कार’ की कमाई के आंकड़े दिए हैं। उनके अनुसार फिल्म ने बुधवार को ओपनिंग डे पर सुबह 10:30 बजे तक ही करीब 2.35 करोड़ रुपये का बिज़नेस कर लिया है। नेशनल चेंस के के इन आंकड़ों के अनुसार पीवीआर में 1.23 करोड़ रुपये, आईनॉक्स में 70 लाख रुपये और सिनेपोलिस में 42 लाख रुपये का कलेक्शन किया है।
Tu Jhoothi Main Makkaar Review: एंटरटेनर है रणबीर-श्रद्धा की ‘तू झूठी मैं मक्कार’ कार्तिक-नुसरत के कैमियो ने बढ़ाया मजा#ranbirkapoor #ShraddhaKapoor https://t.co/9p6ZzpM7MM
— Jansatta (@Jansatta) March 8, 2023
‘तू झूठी मैं मक्कार’ का निर्देशन लव रंजन ने किया है। इससे पहले वो प्यार का पंचनामा, प्यार का पंचनामा 2 और सोनू के टीटू की स्वीटी जैसी कामयाब रोमांटिक कॉमेडी फिल्में बना चुके हैं। एक बार फिर से रणबीर और श्रद्धा को लेकर लव ने कुछ मनोरंजन पेश करने की कोशिश की है और इस बार भी वह इसमें कामयाब नज़र आ रहे हैं।