उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं कल यानी 22 फरवरी से शुरू हो रही हैं। परीक्षा दो पालियों में होगी। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 12 कार्य दिवसों में 9 मार्च तक चलेंगी।
इस बार दसवीं की यूपी बोर्ड परीक्षा के समय में बदलाव किया गया है। नए समय के अनुसार अब परीक्षा 8.30 बजे से 11.45 बजे तक होगी। अभी तक इसका समय सुबह 7.30 बजे से शुरू होता था। दूसरी पाली की परीक्षा के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
यूपी बोर्ड यानी माध्यमिक शिक्षा परिषद की वर्ष 2024 की हाईस्कूल की परीक्षा का समय पहले के समय से एक घंटा बढ़ा दिया गया है। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2.00 बजे से 5.15 बजे तक होगी। इसके समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। विकलांग एवं दृष्टिबाधित छात्रों को निर्धारित अवधि के अलावा 20 मिनट प्रति घंटा के हिसाब से अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
इसके अलावा परीक्षा केंद्र पर दोनों पालियों में आधे घंटे देर से पहुंचने वालों को देर से आने का कारण बताना होगा। ऐसे में वहां मौजूद अधिकारियों की अनुमित से ही प्रवेश मिल सकेगा।
https://twitter.com/UPTakOfficial/status/1759829522222903689
परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए हेल्प डेस्क सुविधा भी है। इस सुविधा के तहत छात्रों को मनोवैज्ञानिक सहयोग देने की व्यवस्था की गई है। हेल्पलाइन नंबर 1800-180-5311 की टोलफ्री सुविधा पर कोई भी छात्र अथवा अभिभावक बात करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
पिछली बार की तरह इस बार भी परीक्षा केंद्रों में लाइव मॉनीटरिंग वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है, जिससे नकल पर पाबन्दी के साथ फेयर परीक्षा कराई जा सके।
यूपी बोर्ड परीक्षाओं के लिए पूरे प्रदेश में 8265 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमे से 275 परीक्षा केंद्रों को अति संवेदनशील केटेगरी में रखा गया है, जबकि 466 परीक्षा केंद्रों को संवेदनशील परीक्षा केंद्र हैं।
इस वर्ष 2024 की बोर्ड परीक्षा में कुल 55,25,308 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं। इनमे दसवीं के 29,47,311 एवं बारहवीं के 25,77,997 परीक्षार्थी हैं। परीक्षा के लिए 8265 केंद्र व्यवस्थापक, 8265 वाह्य केंद्र व्यवस्थापक, 8265 स्टैटिक मैजिस्ट्रेट, 1273 सेक्टर मैजिस्ट्रेट, 424 जोनल मैजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है। साथ ही निरिक्षण के लिए 405 सचल दलों का गठन भी किया गया है।