बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख हरीना के विरोध में जनता बड़ी संख्या में सामने आई है। राजधानी ढाका में प्रधानमंत्री के खिलाफ बुधवार को हजारों लोग सड़कों पर आ गए और कई किलोमीटर लम्बा मार्च निकाला।
विपक्ष द्वारा बुलाई गई इस रैली में इन लोगों ने प्रधानमंत्री शेख हसीना से इस्तीफे की मांग की है। अंतर्राष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी ढाका में लोगों ने करीब 13 किलोमीटर लंबा मार्च निकाला है।
बांग्लादेश की मुख्य विपक्षी पार्टी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी ने फिर से चुनाव कराए जाने की मांग करते हुए इन रैलियों का आयोजन किया था। जानकारी के मुताबिक़ इस रैली का आयोजन ढाका सहित 16 क्षेत्रों में किया गया था।
स्थानीय मीडिया के मुताबिक़ इन रैलियों के दौरान कुछ हिंसा की भी ख़बरें सामने आई हैं। इस बीच विपक्षी दल के एक कार्यकर्ता की मौत हो गई है जबकि सैकड़ों लोग घायल हुए हैं।
बांग्लादेश लम्बे समय से विपक्ष सत्ताधारी पार्टी बांग्लादेश आवामी लीग पर मानवाधिकारों के हनन के साथ भ्रष्टाचार का भी आरोप लगा रहा है।
शेख हसीना के खिलाफ सड़क पर उतरे हजारों लोग: 13 किलोमीटर लंबा मार्च निकाला, बांग्लादेश PM से इस्तीफा मांगा#Bangladesh #SheikhHaseena https://t.co/TIhXswC2GM pic.twitter.com/7Bn9rcShec
— Dainik Bhaskar (@DainikBhaskar) July 19, 2023
बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर ने शेख हसीना से तुरंत इस्तीफ़ा देने की मांग की है। साथ ही उन्होंने देश में लोकतंत्र की बहाली के लिए एक अंतरिम सरकार को सत्ता सौंपने की भी मांग की है।
गौरतलब है कि बांग्लादेश में जनरल इलेक्शन अगले साल जनवरी में होने हैं। प्रधानमंत्री शेख हसीना वाजेद 2009 से बांग्लादेश की प्रधानमंत्री हैं और लगातार पांचवी बार इस पद की दावेदार हैं।
विपक्ष को जवाब देते हुए शेख हसीना ने आरोप लगाया है कि उसके नेता मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए मुल्क का पैसा दूसरे देशों में भेज रहे हैं। इसमें सबसे बड़ा हाथ बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की नेता और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान का बताया है।
वर्तमान संसद में शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग के 302 सीटों पर काबिज़ है। दूसरे नंबर पर हुसैन इरशाद की जातिया पार्टी है और इसके पास 26 सीटें हैं। जबकि खालिदा जिया की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के पास इस समय केवल 7 सांसद हैं। बांग्लादेश संसद का कार्यकाल पांच वर्ष का होता है और इसे इमरजेंसी में इसे बढ़ाया भी जा सकता है।