जन स्वास्थ्य रक्षा के दायित्व पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चिकित्सा व्यवस्था को और भी बेहतर बनाये जाने के निर्देश दिए। अफसरों को निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी जरूरतमंद आयुष्मान हेल्थ कार्ड से वंचित रह गए हैं, उनके कार्ड प्राथमिकता के आधार पर बनवाए जाएं।
मुख्यमंत्री ने इस बात पर ज़ोर दिया कि किसी के इलाज में धन की बाधा नहीं आनी चाहिए। जिनके आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाएं हैं, उनके इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में बेहतर व्यवस्था बनाई जाने के साथ ही जरूरत पड़ने पर हायर सेंटर में इलाज के लिए इस्टीमेट बनवाकर शासन को उपलब्ध कराने की बात कही।
सीएम योगीने इस बात का भी आश्वासन दिया कि इस्टीमेट मिलते ही इलाज के लिए मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से भरपूर आर्थिक सहायता राशि जारी की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने ये निर्देश गुरुवार को गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान दिए। इस बीच मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के बाहर आयोजित जनता दर्शन में उन्होंने करीब सात सौ लोगों की समस्याएं सुनीं। जनता दर्शन में अन्य जिलों के लोग भी सम्मिलित हुए। यहाँ मौजूद गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आर्थिक सहायता की उम्मीद लेकर आए लोगों को मुख्यमंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा कि उनके इलाज में धन की कमी नहीं होने दी जाएगी।
गंभीर बीमारियों के इलाज में दी जाएगी भरपूर आर्थिक सहायता, प्राथमिकता के आधार पर बनवाएं आयुष्मान हेल्थ कार्ड#LatestNews #HindiNews #Gorakhpur #UttarPradesh #BharatSamachar@myogiadityanath @myogioffice @CMOfficeUP @BJP4UP @UPGovthttps://t.co/7FHSpFJHzp
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) June 22, 2023
पुलिस व राजस्व सम्बन्धी शिकायतों पर मुख्यमंत्री ने हिदायत देते हुए कहा कि जनसमस्याओं के निस्तारण में किसी तरह की लापरवाही अक्षम्य होगी। प्रत्येक व्यक्ति की समस्या का पूरी प्रतिबद्धता और पारदर्शिता से न्यायोचित समाधान को शासन-प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हिउए उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी लापरवाही दंडनीय होगी