बीजिंग। संयुक्त राष्ट्र के इंटरनेशनल ट्रिब्यूनल के फैसले के बाद साउथ चाइना सी इलाके में तनाव बढ़ गया है। ताइवान ने इलाके में अपना एक जंगी जहाज भेजा है। ताइवान ने ये जहाज उस इलाके में भेजा है जिस पर चीन अपना दावा करता है।
चीन ने भ्रमित करने वाला दावा किया कि भारत ने साउथ चाइना सी पर उसके दावे का समर्थन किया है। जबकि भारत ने ट्रिब्यूनल के फैसले को मानने का चीन समेत सभी पक्षों से आग्रह किया है।
गौरतलब है कि फैसले के बाद ताइवान ने साउथ चाइना सी में अपना जंगी जहाज तैनात कर दिया था। इस पूरे इलाके पर चीन अपना दावा करता रहा है।
से लेकर चीन ने ट्रिब्यूनल का फैसला मानने से इनकार कर दिया है। ताइवान की राष्ट्रपति साइ इंग वेन ने युद्धपोत पर तैनात सैनिकों से कहा कि ताइवान अपने देश के हक की रक्षा करेगा।