चंडीगढ़ 30 जनवरी : पश्चिमोत्तर क्षेत्र में शीतलहर का प्रकोप बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक मौसम ऐसा ही बने रहने के आसार हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक़ अगले तीन दिनों तक मौसम खुश्क बने रहने तथा तीन फरवरी को गरज के साथ बूंदाबांदी या बारिश की संभावना है। इस बीच कोहरा, पाला और शीतलहर की स्थिति बने रहने के आसार हैं।
क्षेत्र में कड़ाके की ठंड के कारण आदमपुर का पारा शून्य दशमलव पांच डिग्री, अमृतसर एक डिग्री, नारनौल, सिरसा, बठिंडा, हलवारा का पारा क्रमश: दो डिग्री रिकार्ड किया गया। हिसार, पठानकोट, गुरदासपुर का पारा तीन डिग्री, भिवानी तथा करनाल चार डिग्री, अंबाला, लुधियाना तथा रोहतक का पारा पांच डिग्री, पटियाला छह डिग्री, दिल्ली पारा पांच डिग्री और चंडीगढ सात डिग्री रहा।
श्रीनगर का पारा शून्य से कम सात डिग्री जबकि जम्मू चार डिग्री रहा। हिमाचल प्रदेश मेें न्यूनतम पारे में गिरावट दर्ज की गई। शिमला दो डिग्री, धर्मशाला दो डिग्री, कांगडा, उना, मनाली क्रमश:एक डिग्री, मंडी शून्य डिग्री, नाहन आठ डिग्री, सुंदरनगर तथा भुंतर शून्य दशमलव एक डिग्री, सोलन शून्य डिग्री और कल्पा शून्य से कम तीन डिग्री रहा।