रिया चक्रवर्ती 3 साल बाद ‘एमटीवी रोडीज 19’ के साथ पर्दे वापसी कर रही हैं। रिया ने शो की शूटिंग के बीच से सेट का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो वैनिटी वैन में मेकअप करती नजर आ रही हैं। रियलिटी शो में रिया बतौर गैंग लीडर नजर आएंगी, इस बात की जानकारी रिया ने खुद अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी थी।
एकत्र सुशांत सिंह की मौत के 3 साल बाद रिया ने सेट पैर वापसी की है। वापसी के साथ रिया बेहद खुश नज़र आईं।
वीडियो में उनसे सवाल किया जाता है- ‘रिया आप सेट पर आकर कैसा महसूस कर रही हैं?’
इस पर रिया जवाब देती है- ‘मैंने तीन साल से कोई शूट नहीं किया है। ये वैनिटी वैन मुझे बिल्कुल नया सा महसूस हो रहा है। हेयर स्टाइल और मेकअप किया जा रहा है। अजीब बात है 3 साल पहले जब मैंने शूटिंग की थी, तो भी यही वैनिटी वैन और यही सेट था। तीन साल बाद मैं फिर यहां वापस आ गई हूं। इस दुनिया के अजीब तरीके हैं। बेहद खुश और उत्साहित हूं, मेरा स्वागत है।’
Rhea Chakraborty: तीन साल बाद सेट पर लौटीं रिया चक्रवर्ती, वीडियो साझा कर बोलीं- समय मुश्किल था लेकिन…#RheaChakraborty #Roadies19 #RheaChakrabortyFilms #SushantSinghRajputhttps://t.co/iutdbtPTMO
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) April 13, 2023
वैनिटी वैन से वीडियो शेयर करते हुए रिया ने कैप्शन में लिखा- ‘यह एक लंबे समय का इंतजार था। सेट पर वापस आना, काम पर वापस आने में बेहद खुशी हुई है, जिसे मैं बयां नहीं कर सकती। दिल से सभी को शुक्रिया, शो में जाने के लिए बेहद एक्साइटेड हूं। आप सभी के प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद। समय कठिन रहा, लेकिन आपका प्यार सच्चा है। इस मौके पर मेरी आंखों से खुशी के आंसू बह रहे हैं।’