इंडियन प्रीमियर लीग के खिताब का अधिकार 2028 तक टाटा ग्रुप के पास बना रहेगा। इस बात की जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शनिवार को दी।
बीसीसीआई की ओर से मिली खबर के मुताबिक़ अब टाटा ग्रुप के पास 2024-28 तक के लिए 2500 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड-ब्रेक मूल्य पर टाइटल अधिकार रहेंगे। इसे लीग के इतिहास में अब तक की सबसे अधिक प्रायोजन राशि बताया जा रहा है।
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक बयान में इस सहयोग को विकास, नवाचार और उत्कृष्टता के लिए पारस्परिक समर्पण की भावना का प्रतीक बताया है। आगे उन्होंने कहा कि अभूतपूर्व वित्तीय प्रतिबद्धता अंतरराष्ट्रीय खेल मंच पर आईपीएल के विशाल पैमाने और वैश्विक प्रभाव को दर्शाती है।
बीसीसीआई द्वारा 2024-2028 के पांच सीजन के लिए टाइटल राइट्स का बेस प्राइज 1,750 करोड़ रूपये निर्धारित किया था। पांच साल के लिए बिड़ला ग्रुप की ओर से लगाईं गई बोली 2,500 करोड़ रूपये रही।
टाटा ग्रुप ने 2500 करोड़ रुपये के वैल्यूएशन के लिए आदित्य बिड़ला ग्रुप द्वारा किए गए ऑफर को टक्कर दी थी जिसके बाद टाटा समूह को टाइटल राइट्स सौंपने का निर्णय लिया गया।
टाटा ने राइट-टू-मैच विकल्प का उपयोग करने का निर्णय लेते हुए इसे अपने पास बरकरार रख लिया। बीसीसीआई ने 12 दिसंबर 2023 को टेंडर जारी किया था।
#TATA को मिले #IPL2028 तक टाइटल राइट्स, इस ग्रुप को पछाड़ा https://t.co/Rsa3n5wI6L
— Navjivan (@navjivanindia) January 20, 2024
गौरतलब है कि टाटा समूह के पास इससे पहले वर्ष 2022 और 2023 में आईपीएल के लिए टाइटल के स्पॉन्सर के अधिकार थे। दरअसल चीनी स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने सौदे से हटने का फैसला कर लिया था। बताते चलें कि यह महिला प्रीमियर लीग यानी डब्ल्यूपीएल का शीर्षक प्रायोजक भी है, जिसे 2023 में लॉन्च किया गया था।
टाटा ग्रुप पिछले दो आईपीएल सीज़न के दौरान टाइटल स्पॉन्सरशिप के लिए सामूहिक रूप से 670 करोड़ रुपये का भुगतान कर चुका है।
ख़बरों के मुताबिक़ आईपीएल 2024 मार्च के तीसरे सप्ताह में खेले जाने की उम्मीद है। कार्यक्रम की रूपरेखा भारत में आम चुनाव की तारीखों का खुलासा होने के बाद सामने आ सकेगी।