नयी दिल्ली। वायुसेना प्रमुख अरुप राहा ने कहा है कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भारतीय सेना की सीमित सैन्य कार्रवाई के बाद सीमा पर अभी भी माहैाल गर्म है और वायुसेना दो मोर्चों पर एक साथ निपटने सहित किसी भी स्थिति का सामना करने में पूरी तरह सक्षम है। एयर चीफ मार्शल राहा ने आज यहां वार्षिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पिछले महीने उरी में सेना के शिविर पर आतंकवादी हमले के जवाब में सेना की पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में की गई कार्रवाई संवेदनशील मुद्दा है। इस बारे में पूछे गये सवालों पर उन्होंने कहा ,“ यह बेहद संवेदनशील मामला है और माहौल अभी भी गर्म है। ” surgical strikes
उन्होंने कहा कि ऐसे में इस बारे में बात करना मुनासिब नहीं है। उन्होंने कहा ,लेकिन वायुसेना एक साथ दो मोर्चों से निपटने और किसी भी आकस्मिक स्थिति का सामना करने में पूरी तरह सक्षम तथा तैयार है । उन्होंने कहा कि सेना, वायु सेना और नौसेना तीनों ही किसी भी प्रतिकूल स्थिति से निपटने के लिए हमेशा तैयार रही हैं और रहेंगी । वायु सेना के पास लडाकू विमानों तथा अन्य संसाधनों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सेनाओं की इच्छापूर्ति नहीं हो पाती है लेकिन यह अपेक्षाकृत पर्याप्त है और वायु सेना उसके पास उपलब्ध संसाधनों के साथ किसी भी स्थिति से निपटने में पूरी तरह सक्षम है। पाकिस्तान का नाम लिये बिना उन्होंने कहा कि भारत की तैयारी किसी विशेष देश को ध्यान में रखकर नहीं की गयी है। उन्होंने कहा कि ये संसाधन प्रतिरोधक क्षमता तथा सामरिक पहुंच बढ़ाने का काम भी करते हैं।
# surgical strikes