नई दिल्ली: सर्वोच्च न्यायालय ने वसीम रिजवी द्वारा पवित्र कुरान से 26 छंदों को हटाने की मांग की याचिका को खारिज कर दिया है।
कुरान की 26 आयतों को हटाने की मांग वाली याचिका खारिज, रिजवी पर 50 हजार का जुर्माना#Quran #SupremeCourt https://t.co/Ipf7hfqns5
— Zee Bharat (@ZeeBharatOFCL_) April 12, 2021
सुप्रीम कोर्ट की एक बेंच जिसमें जस्टिस रोहिंटन फली नरीमन, जस्टिस बी आर गवाइ और जस्टिस हरिकेश रॉय शामिल थे, ने आज इस मामले की सुनवाई की। सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने न केवल अभियुक्त वसीम रिज़वी की याचिका को ख़ारिज किया बल्कि पचास हज़ार रूपये का जुरमाना भी लगाया।