दिल्ली। सॉकर एसोसिएशन (डीएसए) द्बारा आयोजित ‘द सुपर सिक्स राउंड रॉबिन लीग’ का यहां शनिवार से शुभारंभ हो रहा है। 24 से एक जनवरी तक चलने वाली इस लीग के लिए छह टीमों उत्तराखंड, फ्रेंड्स यूनाइटेड, रॉयल रेंजर्स, यंग ब्वायज, पंजाब हीरोज तथा दिल्ली स्टूडेंट्स ने क्वालीफाई किया है और इनके बीच बादशाहत के लिए जंग होगी। लीग में शीर्ष की दो टीमें अगले वर्ष डीएसए सीनियर डिवीजन लिए आगे जाएगी। लीग के उद्घाटन मुकाबले में उत्तराखंड तथा दिल्ली स्टूडेंट्स की टीम भिड़ेंगी जबकि दिन के अन्य मैचों में फ्रेंड्स यूनाइटेड और पंजाब हीरोज तथा रॉयल रेंजर्स और यंग ब्वायज की टीमें आमने-सामने होंगी। Super six Round Robin