भारत के सीमावर्ती इलाकों सहित तिब्बत में तीव्र भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र तिब्बत में था, जिसका असर भारत के सीमावर्ती इलाकों में भी महसूस किया गया। भूकंप के झटकों से लोग घबरा कर घरों से बाहर निकल आए।
आज सुबह 11:14 बजे तिब्बत में 5.7 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र तिब्बत का ज़िज़ांग क्षेत्र है। इसकी लोकेशन 34.31 अक्षांश और 82.05 देशांतर पर जमीन से 10 किलोमीटर नीचे बताई जा रही है।
Earthquake of Magnitude:5.7, Occurred on 13-04-2024, 11:14:35 IST, Lat: 34.31 & Long: 82.05, Depth: 10 Km ,Region: Xizang for more information Download the BhooKamp App https://t.co/Wewtghb6uq@KirenRijiju @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia @Indiametdept pic.twitter.com/YGow1KSFUB
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) April 13, 2024
इस भूकंप में किसी तरह के जान-माल की हानि की कोई खबर नहीं मिली है, लेकिन भूकंप की तीव्रता इतनी अधिक थी और अधिकतर लोगों के काम का समय होने के कारण भूकंप का अनुभव भी ज़्यादा रहा। ऐसे में लोगों में दहशत फैल गई और लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए।
हिमालय का इलाक़ा भूकंपीय रूप से सक्रिय क्षेत्र है। यहां अकसर भूकंप महसूस किए जाते हैं। बीते कुछ वर्षों में इस क्षेत्र में कई बड़े भूकंप आए हैं।