गोरखपुर 27 मार्च : पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्यालय गोरखपुर रेलवे स्टेशन से 31 मार्च को चलने वाली दक्षिण भारत यात्रा दर्शन ट्रेन को कोविड-19 प्रोटोकाल के तहत निरस्त किया गया है।
यह जानकारी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने शनिवार को बताया कि अब यह ट्रेन अप्रैल या आगामी मई माह में संचालित की जायेगी।
उन्होंने बताया कि इस ट्रेन में लगभग 70 प्रतिशत टिकटों की बुकिंग हो गयी थी जिसे कोविड प्रोटोकाल के तहत निरस्त किया गया है। उन्होंने बताया कि बुक किये गये यात्रियों के टिकट का पैसा भी वापस किया जा रहा है।