दिल्ली। प्रकाश जावडेकर को राज्य मंत्री से पदोन्नति देकर ना सिर्फ कैबिनेट का दर्जा दिया गया बल्कि उन्हें मानव संसाधन विकास जैसा महत्वपूर्ण विभाग सौंपा गया है। फिलहाल इस विभाग की जिम्मेदारी स्मृति ईरानी पर थी। लेकिन अब मोदी कैबिनेट के विस्तार के बाद स्मृति ईरानी से मानव संसाधन मंत्रालय छीन लिया गया है। स्मृति ईरानी को कपड़ा मंत्रालय का कार्यभार सौंपा गया है।
इससे पहले पीएम मोदी की टीम में मंगलवार को 19 चेहरों को शामिल किया गया था, जिसमें यूपी से 3, राजस्थान से 3, गुजरात से 3, एमपी से 3, महाराष्ट्र से 2, उत्तराखंड से 1, पश्चिम बंगाल से 1, दिल्ली से 1, असम से 1 और कर्नाटक से 1 सांसद को मंत्री बनाया गया।
केंद्र में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार प्रकाश जावडेकर को प्रमोट करके कैबिनेट मंत्री बनाया गया था। मंगलवार को शपथ लेने के बाद इन मंत्रियों ने पीएम मोदी से मुलाकात की। बैठक में पीएम मोदी ने यह भी कहा कि जश्न मनाने के बजाय सरकार में शामिल लोग संसद सत्र के लिए तैयार रहें।