नेपाली कांग्रेस अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा अपने क्षेत्र धनकुटा से लगातार सातवीं बार चुनाव जीत गए हैं। इसके साथ ही देउबाने ये रिकार्ड भी अपने नाम दर्ज कर लिया है। नेपाल में 20 नवंबर को संसदीय और प्रांतीय चुनाव कराए गए हैं। नेपाल में प्रतिनिधि सभा के 165 निर्वाचन क्षेत्रों और प्रांतीय विधानसभा के 330 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव हुए हैं।
नेपाल में कार्यवाहक सरकार के पीएम को 25 हजार 534 वोट मिले हैं। उन्होंने प्रतिनिधि सभा के सदस्य पद के लिए 13 हजार 42 वोट हासिल करने वाले अपने प्रतिद्वंद्वी सागर ढकाल को शिकस्त दी है।
Nepal Election 2022 Result: बहुमत की ओर सत्तारूढ़ नेपाली कांग्रेस, धनकुटा से लगातार सातवीं बार जीते कार्यवाहक प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा https://t.co/pN1aLHbL1P
— Jansatta (@Jansatta) November 23, 2022
नेपाल चुनाव आयोग के मुताबिक़ 20 नवंबर को हुए संसदीय और प्रांतीय चुनावों में लगभग 61 प्रतिशत मतदाताओं ने हिस्सा लिया। नेपाली मतदाता “स्थिर सरकार और विकास” की उम्मीद से हर बार होने वाले आम चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती है। ऐसे में मतदान के इस प्रतिशत को काफी कम माना जा रहा है।
सत्तारूढ़ गठबंधन ने लगभग 70 सीटों पर जीत हासिल कर ली है जबकि मुख्य विपक्षी दल सीपीएन-यूएमएल अब तक दो सीटें ही जीत सकी है और 40 पर आगे चल रहे हैं।