अफ्रीकी देश मलावी के उपराष्ट्रपति के विमान के लापता होने की खबर है। इस लापता विमान की तलाश जारी है। विमान में उपराष्ट्रपति के साथ 10 लोग मौजूद हैं।
अंतर्राष्ट्रीय समाचार एजेंसियों के मुताबिक, राजधानी लिलोंग्वे से उपराष्ट्रपति साउलो क्लॉस को ले जा रहा विमान उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही रडार से गायब हो गया। स्थानीय समयानुसार विमान ने सुबह 9:17 बजे लिलोंग्वे से उड़ान भरी थी।
विमान को मजुजु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरना था। अंतरराष्ट्रीय हवाई लिलोंग्वे से मजुजु की दूरी लगभग 380 किमी उत्तर में है।
ब्रिटिश मीडिया ने इस बात की पुष्टि की है कि विमान में मलावी के उपराष्ट्रपति सौलोस क्लॉस समेत 10 लोग सवार हैं। विमान के रडार से गायब होने के बाद से विमानन अधिकारियों द्वारा संपर्क हेतु किए गए सभी प्रयास अभी तक विफल रहे हैं।
राष्ट्रपति लाजरस चकवेरा ने सोमवार देर रात राष्ट्र के नाम एक टेलीविज़न संबोधन में कहा- “मैं उम्मीद की हर किरण पर टिका हुआ हूँ कि हम जीवित बचे लोगों को ढूँढ लेंगे।”
मलावी के राष्ट्रपति लाजरस चकवेरा ने एक बयान में कहा कि उपराष्ट्रपति के विमान की तलाश जारी है। विमान को मजुजु हवाई अड्डे पर उतरना था, लेकिन खराब मौसम और कम विज़िबिलिटी के कारण विमान को राजधानी लौटने का आदेश दिया गया। बचाव दल उस संभावित क्षेत्र में तलाशी अभियान चला रहे हैं जहां विमान लापता हुआ था।
मलावी रक्षा बल के कमांडर जनरल वैलेंटिनो फिरी ने डॉ. लाजरस मैकार्थी चकवेरा को घटना की जानकारी दी है। बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति ने बहामास के लिए पूर्व निर्धारित अपनी यात्रा रद्द कर दी है।
विमान का पता लगाने के लिए खोज अभियान जारी है। सभी क्षेत्रीय और राष्ट्रीय एजेंसियों को विमान का पता लगाने का आदेश दे दिया गया है।