उत्तर प्रदेश में पिछले चार महीने बाद स्कूल आज से खोले रहे हैं। स्कूल में छात्रों की 50 फीसदी उपस्थिति रहेगी साथ ही कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराया जा रहा है। कक्षा 9 से 12 तक दो पारियों में कक्षाएं चलेंगी। छात्रों को थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन के बाद ही स्कूल में प्रवेश दिया जा रहा है।
राजधानी लखनऊ में छात्रों का फूलों से स्वागत किया और फिर स्कूल में दाखिल कराया। अलावा शिक्षकों ने चॉकलेट देकर वेलकम किया।
गोरखपुर, बागपत, आगरा और शामली ज़िलों में भी स्कूल खुलने पर बच्चों में उत्साह देखा गया। इन सभी स्थानों पर पूरी तरह से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन
करने के निर्देश भी दिए गए हैं। सभी बच्चे और कर्मचारी मास्क लगाए हुए हैं।
क्लास में भी छात्रों को सोशल डिसटेंसिंग के साथ बैठाया गया। पहले दिन कम संख्या में छात्र स्कूल पहुंचे। अभी आधी क्षमता के साथ बच्चे स्कूल बुलाए हैं। पहले दिन कई स्कूलों से छात्रों की कम संख्या की खबर मिली है। कुछ विद्यालयों में 20 से 30 प्रतिशत छात्र पहुंचे हैं।