दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर लगातार दूसरी बार जुर्माना लगा है। इस बार खिलाड़ी को स्लो ओवर रेट के लिए 24 लाख का फाइन देना होगा। इंडियन प्रीमियर लीग ने यह जानकारी गुरुवार को दी।
आईपीएल 2024 में ऋषभ पंत को लगातार दूसरी बार धीमी ओवर गति का दोषी पाया गया है। ऋषभ पंत के अलावा दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11 का हिस्सा रहे खिलाड़ियों पर भी जुर्माना लगाया गया है।
आईपीएल के मुताबिक़ इम्पैक्ट प्लेयर सहित प्लेइंग-11 पर मैच फीस का 25% जुर्माना लगा है। विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में कोलकाता ने टॉस जीता और बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 272 रन बनाए। इसके जवाब में दिल्ली की टीम 17.2 ओवर में 166 रन पर ऑलआउट हो गई।
ऋषभ पंत पर मंडराया बैन का खतरा! BCCI ने ठोका लाखों का जुर्मानाhttps://t.co/BODFdMRBA9
— Hindustan (@Live_Hindustan) April 4, 2024
कोलकाता नाइट राइडर्स से मिलने वाली शिकस्त के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगा। केकेआर के हाथों 106 रन की करारी शिकस्त के बाद दिल्ली की टीम के लिए यह जुर्माना दोहरी मार जैसा है। अब लगातार दो गलतियों के बाद ऋषभ पंत पर बैन लगाए जाने का भी खतरा है।
इससे पहले, चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ पिछले मुक़ाबले में भी पंत को स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया था। लेकिन सीजन की पहली गलती होने के कारण उनपर 12 लाख का फाइन लगाया गया था।