नई दिल्ली। दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल ने अपना लेटेस्ट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम का 7.0 नगट लॉन्च कर दिया है। यह जल्द ही अन्य एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स पर आना शुरू हो जाएगा। फिलहाल गूगल ने इसका अपडेट नेक्सस स्मार्टफोन्स के लिए शुरू कर दिया है। एंड्रॉयड 7.0 नॉगट में कई सारे नए फीचर्स दिए गए हैं। यह ओएस परफॉर्मेंस, बैटरी, डेटा समेत कई चीजों में सुधार लाने वाला है।
इस ओएस से आपके फोन को अपडेट होने के बाद मिलने वाले सबसे खास फीचर्स में यूजर्स स्प्लिट स्क्रीन मोड में 2 एप्स एकसाथ खोल सकते हैं। यह फीचर एंड्रॉयड नॉगट वाले हर स्मार्टफोन में मिलेगा। यानी यूजर्स अब यूट्यूब पर विडियो देखते हुए ट्वीट्स भी पोस्ट कर सकते हैं। साथ ही अब नए अंदाज में नोटिफिकेशंस आयेंगे। यह एंड्रॉयड 7.0 नॉगट का सबसे बड़ा अपडेट है। इसमें नोटिफिकेशन पैनल से ही चैट्स का जवाब दिया जा सकेगा। अभी मार्शमैलो में भी ऐसा फीचर है, लेकिन नॉगट में इसे और बेहतर बनाया गया है।
ज्यादा बैटरी लाइफगूगल ने डोज फीचर को एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो के साथ पेश किया था। जिसमें अब सुधार किया गया है। डोज न सिर्फ उस समय भी काम करेगा, जब आप फोन इस्तेमाल न कर रहे हों, बल्कि स्क्रीन ऑफ होने पर भी यह काम करता रहेगा। यह बैटरी लाइफ बढ़ाएगा।