नयी दिल्ली : भारत में एक दिन में कोविड-19 के 11,499 नए मामले सामने आये हैं। इस संख्या के आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल तादात 4,29,05,844 हो गई। इस बीच उपचाराधीन मरीजों की संख्या काम होकर 1,21,881 रह गई है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक़ देश में 255 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है। कोविड के कारण होने वाली मौतों की संख्या 5,13,481 हो गई है। इस समय अभी 1,21,881 लोगों का कोरोना का इलाज चल रहा है। ये संख्या कुल मामलों की 0.28 प्रतिशत है।
स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक़ अब तक जिन लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं।
पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 12,354 की कमी दर्ज की गई। मरीजों के स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.52 प्रतिशत हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक़ संक्रमण की दैनिक दर 1.01 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 1.36 प्रतिशत दर्ज की गई।
देश में अब तक कुल 4,22,70,482 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है। वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 177.13 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक़ अब तक जिन लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।